10 वर्ष की अवधि के लिए 500 करोड़ का ऋण लेगी सरकार

Spread the love

शिमला : आर्थिक संकट से जूझ रही प्रदेश सरकार 10 वर्ष की अवधि के लिए 500 करोड़ का लेगी। इस तरह सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 2900 करोड़ का ऋण उठा चुकी है। इसमें यदि और 500 करोड़ रूपए को शामिल कर लिया जाए तो ये राशि 3400 करोड़ पहुंच जाएगी। इस वित्त वर्ष के लिए सरकार 6200 करोड़ का ऋण उठा सकती है। सामान्य तौर पर सरकार जुलाई माह से ऋण लेना शुरू करती थी, लेकिन इस बार वित्त वर्ष के शुरू से ही सरकार कर्ज लेने को विवश हुई है। आज वित्त विभाग की ओर से खुले बाजार से ऋण लेने के लिए आवेदन किया गया। बजट अनुमान के अनुसार इस वित्त वर्ष के अंत में ऋण की कुल धनराशि 94 हजार करोड़ पहुंचेगी। सरकार को बार-बार कर्ज इसलिए भी लेना पड़ रहा है, क्योंकि उस पर प्रतिबद्ध देनदारियों का भार लगातार पड़ रहा है।