सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2023 के उम्मीदवारों को राहत
शिमला : राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2023 के उम्मीदवारों को श्रेणीवार प्रमाण पत्र (कैटेगरी सर्टिफिकेट) लेने के लिए राहत प्रदान की है। इसके तहत प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 21 फरवरी से पहले सभी ओ.बी.सी. व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को श्रेणी प्रामण पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। कार्मिक विभाग ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को इस बारे पत्र लिखकर कैटेगरी प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है।