पूर्व सैनिकों की बैठक में शामिल हुए शांडिल
शिमला : भूतपूर्व सैनिक संघ सायरी-ममलीग की बैठक में विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने भाग लिया तथा पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर नरेश कुमार कौंडल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 40 पूर्व सैनिकों एवं उनकी पत्नियों ने भाग लिया। इस दौरान पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों की हर संभव मदद करने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान हरिचंद व कंडाघाट उप ईकाई के अध्यक्ष देव प्रकाश भी इस अवसर पर उपस्थित थे।