क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के माध्यम से होगी भर्ती

Spread the love

शिमला : क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला के माध्यम से निजी क्षेत्र में भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डाटा शीट एंड स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शिमला और अन्य जिलों में फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव (मार्केटिंग) के पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए 10,000 रुपए से 15,000 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाइफ इंश्योरैंस कंपनी लिमिटेड में डिवेल्पमैंट मैंनेजर के पदों को भरा जा रहा है और इसके लिए 20,000 रुपए से 25,000 रुपए वेतन किया जाएगा। स्टोर मैंनेजर, टीम लीडर, सेल्समैन और कैशियर के पद अमरटैक्स शिमला में वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरे जा रहे हैं। एच.डी.बी. फाइनेंशल सर्विस शिमला में सेल्स ऑफिसर, स्टार हैल्थ एंड एलाइड इंश्योरैंस कंपनी लिमिटेड में मैंनेजर सेल्स, होटल द जाइन शिमला में हाउस कीङ्क्षपग एसोसिएट, एफ. एंड बी. एसोसिएट व असिस्टैंट टैक्नीशियन, रैडीसन होटन शिमला में फ्रंट ऑफिस असिस्टैंट व हाउस कीपिंग एसोसिएट तथा कैफे-103 शिमला एफ. एंड बी. सर्विस पद निकाले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *