जम्वाल बने कर्मचारी संगठन के प्रधान
शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय कर्मचारी संगठन के सर्वसम्मति से हुए चुनाव में पवन जम्वाल को अध्यक्ष चुना गया है। इसके अलावा अशोक कुमार शर्मा को महासचिव, जयराम को उपाध्यक्ष, शशिपाल शर्मा को संयुक्त सचिव, सिकंदर नेगी को वित्त सचिव, प्रद्योत गौतम को प्रेस एवं लोक संपर्क सचिव, सपना शेखरी को मुख्य सदस्य तथा रमन शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह वर्मा व रींकू कश्यप को सदस्य तथा नीलम कंवर को सलाहकार बनाया गया है। नवनिर्वाचित कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा से मुलाकात भी की।