कर्मचारी हितेषी हैं मुख्यमंत्री : महासंघ

शिमला : हिमाचल प्रदेश के 52वे पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सोलन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को 3% महंगाई भता 1 जुलाई 2021 से देने की घोषणा का शिमला जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने स्वागत किया है। महासंघ के अध्यक्ष गोपाल झिलटा और महासचिव विनोद शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा कर्मचारियों के हर वर्ग को राहत देने का प्रयास वाकई में काबिले तारीफ है । पंजाब के अनुरूप अब तीसरा विकल्प भी कर्मचारियों को उपलब्ध होगा जिससे की अब कर्मचारी वर्ग उत्साहित है। राज्य के पेंशनरों को भी वेतन आयोग पंजाब की तर्ज पर लागू करना सरकार का कर्मचारी और पेंशनरों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाता है । उन्होंने कहा की कर्मचारियों द्वारा नकारे गए कुछ स्वयंभू नेता अब कर्मचारी हितेषी होने का पाखंड कर रहे हैं और कर्मचारियों को भ्रमित करने का प्रयास जो किया जा रहा था उसे किसी भी सूरत में प्रदेश का कर्मचारी वर्ग स्वीकार नहीं करेगा। प्रदेश का कर्मचारी पढ़ा लिखा है और ये भली भांति जानता है कि कौन कर्मचारियों की बातों और दिक्कतों को सरकार के साथ बैठ कर सुलझा रहा है जिसके लिए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर और महामंत्री राजेश शर्मा बधाई के पात्र हैंl उनके हर संभव प्रयास ये सुनिश्चित करते हैं कि कर्मचारियों की व्यथा को सरकार तक पहुंचाया जाए और उसके निराकरण को भी सुनिश्चित किया जाए । जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ शिमला के महामंत्री विनोद शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों के मुद्दे और समस्याएं एक सागर के समान हैं परंतु महासंघ ही वो संस्था है जिसके प्रयासों से, एक एक मुद्दे पर सरकार से वार्ता करके हल निकालने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।