महाधिवक्ता कार्यालय में नए पद सृजित करने के साथ खाली पद भरे जाए

शिमला : अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ महाधिवक्ता कार्यालय ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नए पदों को सृजित करने तथा खाली पदों को जल्द भरे जाने की मांग की है। इसके अलावा कर्मचारी महासंघ ने अपनी अन्य मांगों को भी पूरा करने का आग्रह किया है। इस सिलसिले में महाधिवक्ता अशोक शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके आवास पर मिलकर मुलाकात की। महासंघ के महामंत्री दिनेश शर्मा, मुख्य सलाहकार विनोद चौहान, वित्त सचिव नन्दलाल, संयोजक हरिकृष्ण शांडिल, प्रेस सचिव देश राज, संगठन सचिव सुरेश कुमार के अलावा सुरेंद्र कुमार व राकेश चांदला ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को नव वर्ष की बधाई भी दी तथा महाधिवक्ता के प्रति भी अपना आभार जताया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कर्मचारी नेताओं को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के बाद उसका समाधान निकालने का प्रयास करेगी।