31 मार्च से नियमित होंगे अनुबंध कर्मचारी
डेली वेज व कंटीजेंट पेड वर्कर भी होंगे नियमित
खाली पद पर होगा नियमितीकरण
शिमला : राज्य सरकार ने 2 साल का अनुबंध पूरा करने वाले कर्मचारियों को 31 मार्च से नियमित करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा 4 साल की सेवा पूरी करने वाले डेली वेज व कंटीजेंट पेड वर्कर को भी नियमित करने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, उपायुक्तों, मंडलायुक्तों व संबद्ध अधिकारियों को जारी किए गए हैं। कर्मचारियों का नियमितीकरण खाली पद पर होगा, जिसमें वरीयता सूची को आधार बनाया जाएगा। कर्मचारियों को मेडिकल फिटनैस सर्टिफिकेट व चरित्र प्रमाणपत्र भी देना होगा। इन कर्मचारियों को नियमित करने के लिए विभागीय स्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी भी बनानी होगी तथा नियमित होने पर न्यूनतम टाइम स्केल मिलेगा। डेली वेज व कंटीजेंट पेड वर्कर को 4 साल की सेवा व साल में 240 दिन काम करना अनिवार्य है।विभाग की ओर से इस बारे विस्तृत आदेश जारी कर दिए गए हैं।