वेतनमान के विकल्प चुनने की अवधि 31 मार्च बढ़ी
शिमला : राज्य सरकार ने कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान का विकल्प चुनने की अवधि 28 फरवरी से 31 मार्च तक बढ़ा दी है। सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत पहले 2.25 व 2.59 के विकल्प दिए गए थे। इसके बाद सरकार की ओर से 15 फीसदी वेतन वृद्धि का तीसरा विकल्प भी दिया गया है।