सचिवालय अफसर-कर्मचारियों की सचिवालय-पे डबल
वेतन विसंगति दूर करने के लिए कमेटी गठित
शिमला : हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सेवाएं देने वाले अफसरों से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सचिवालय-पे डबल हो गई है। सचिवालय स्तर पर इसका लाभ 1 जुलाई, 2021 से मिलेगा, जिसमें 31 फीसदी डी.ए. को भी जोड़ा जाएगा। वित्त विभाग की ओर से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कई दी गई है। इसके अनुसार पर अब पंजाब की तर्ज पर मुख्य सचिव से लेकर अंडर सेके्रटरी स्तर के अधिकारी की सचिवालय-पे 2,500 रुपए से 5,000 रुपए प्रति माह हो जाएगी। इसी तरह अनुभाग अधिकारी की सचिवालय-पे 2,000 रुपए से 4,000 रुपए, अधीक्षक की 1,200 रुपए से 2,400 रुपए, वरिष्ठ सहायक की 900 रुपए से 1,800 रुपए, लिपिक की 600 रुपए से 1,200 रुपए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 240 रुपए की बजाए 480 रुपए प्रति माह का वित्तीय लाभ होगा। प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर नए वेतनमान का लाभ देने के कारण उपजी वेतन विसंगति अभी भी दूर नहीं हो पाई है। इसे देखते हुए सरकार के स्तर पर सचिव वित्त अक्षय सूद की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में अतिरिक्त निदेशक ट्रेजरी दीपक भारद्वाज व कार्मिक विभाग के एच.पी.एफ. एंड ए.एस. कंट्रोलर (एफ.ए.) राजेश शर्मा को सदस्य तथा उप सचिव वित्त राङ्क्षजद्र शर्मा को सदस्य सचिव बनाया गया है। इस कमेटी 30 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।