नए वेतनमान में तीसरा विकल्प चुना तो नहीं मिलेगा एरियर
जूनियर का वेतन बढ़ने पर सीनियर को नहीं मिलेगा लाभ
शिमला : हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को दिए गए नए वेतनमान में तीसरा विकल्प चुनने पर एरियर नहीं मिलेगा। यानि 1-1-2016 से 2-1-2022 की समयावधि का कोई एरियर कर्मचारी को नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं तीसरे विकल्प में यह भी शर्त लगाई गई है कि यदि जूनियर का वेतन सीनियर से ज्यादा हो जाता है तो सीनियर का वेतन नहीं बढ़ेगा।