कर्मचारियों को विकल्प चुनने के लिए 15 फरवरी तक समय बढ़ाया
शिमला : पंजाब की तर्ज पर प्रदेश के कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ प्रदान करने के लिए 2 विकल्पों को चुनने की समय अवधि को 2 फरवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया है। इससे विकल्प चुनने में उलझे प्रदेश के कर्मचारियों को राहत मिली है। हालांकि तीसरा विकल्प चुनने को लेकर अभी तक सरकारी स्तर पर किसी तरह के आदेश जारी नहीं हुए हैं। यदि सरकार के स्तर पर तीसरे विकल्प के रुप में 15 फीसदी वेतनवृद्धि को चुनने का अवसर दिया जाता है, तो उस स्थिति में कर्मचारियों का वेतन को नए सिरे से संशोधित करना होगा। फिलहाल अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सैना की तरफ से कर्मचारियों को 2 विकल्प चुनने के लिए दी गई समय अवधि को बढ़ाने संबंधी आदेश सभी विभागों, प्रशासनिक सचिवों एवं राज्य सरकार से संबद्ध अन्य कार्यालयों को जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2022 से नए वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के अनुसार पहला विकल्प 2.25 और दूसरा 2.59 का है, जिसको चुनने के लिए वित्त विभाग की तरफ से अवधि को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जिन कर्मचारियों ने नए वेतनमान के आधार पर अपना विकल्प चुन लिया है, उनको फरवरी माह में मार्च का वेतन बढ़ा हुआ मिलेगा। इसके अलावा जो कर्मचारी अपना विकल्प नहीं चुन पाए हैं, उनको बाद में इसका लाभ एरियर के साथ मिलेगा।
राज्य में पंजाब की तर्ज पर सभी पैंशनभोगियों व पारिवारिक पैंशनभोगियों को संशोधित पैंशन का लाभ देने का निर्णय अभी नहीं हुआ है। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी पैंशनरों को पंजाब की तर्ज पर यह वित्तीय लाभ प्रदान करने की घोषणा की है। इस मामले पर मंत्रिमंडल की 31 जनवरी को होने वाली बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।