31 मार्च को 4 वर्ष की सेवा पूरा करने वाले दैनिक भोगी होंगे नियमित
शिमला : राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक भोगी उपलब्ध खाली पदों पर ही नियमित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत दैनिक भोगी के रुप में 4 वर्ष की सेवा पूरी करने वालों को नियमिति किया जाएगा। इसके तहत 1 वर्ष के भीतर 240 दिन की सेवाएं देना अनिवार्य रहेगा। साथ ही जिस तरह से अब अनुबंध कर्मचारी वर्ष में 1 बार 31 मार्च को नियमिति होंगे, उसी तर्ज पर दैनिक भोगियों का नियमितिकरण भी होगा। इनकी सेवाओं को नियमित करने के बाद विभाग अतिरिक्त धन अथवा बजट की मांग नहीं कर सकेंगे।