केंद्रीय कर्मचारियों ने 8वें वेतन आयोग गठन की मांग की
शिमला : केंद्रीय कर्मचारी एवं श्रमिक समन्वय समिति ने मोदी सरकार से केंद्रीय कर्मियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन की मांग की है। समिति की हिमाचल प्रदेश इकाई के महासचिव हरीश जुल्का ने वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण से आगामी वित्त वर्ष के बजट में कर्मियों के लिए वेतन आयोग की घोषणा की मांग की। उन्होंने आय कर की सीमा में इजाफा करने के साथ साथ जीपीएफ में छूट की सीमा को डेढ़ लाख से बढ़ा कर 3 लाख करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सरकार ने केंद्रीय कर्मियों की महंगाई भत्ते की तीन किश्तों को रोक लिया था। अब जबकि कोरोना संकट खत्म हो गया है. लिहाजा सरकार को कर्मियों की महंगाई भत्ते की रोकी गई किश्तों को जारी करने बारे सोचना चाहिए। साथ ही केंद्रीय कर्मियों के लिए ओपीएस बहाली के साथ साथ पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग भी समिति ने की है।