अनुबंध कर्मचारियों को मिला वेतन आयोग सिफारिशों का लाभ

शिमला : नियमित कर्मियों के बाद हिमाचल में अनुबंध कर्मियों को भी संशोधित वेतनमान मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने अनुबंध कर्मियों को संशोधित वेतन मान देने की अधिसूचना जारी कर दी है। संशोधित वेतन मान लागू होने से प्रदेश के करीब 25 हजार अनुबंध कर्मियों का वेतन बढ़ेगा। हालांकि अलग अलग श्रेणियों के वेतन में बढ़ोतरी भी भिन्न भिन्न होगी, मगर जानकारों का काहना है कि संशोधित वेतन मान लागू होने से इस श्रेणी के कर्मियों को 3500 से 9 हजार रुपए प्रति माह का फायदा होगा। अनुबंध कर्मियों को भी संशोधित वेतन पहली जनवरी 2016 से ही मिलेगा। जाहिर है कि इन्हें भी नियमित कर्मियों की तर्ज पर फरवरी माह में मिलने वाला जनवरी का वेतन संशोधन के साथ मिलेगा।