सचिवालय परिक्रमा करने की बजाए कर्मचारियों के लिए काम करें कर्मचारी नेता
शिमला : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष काली दास ने सरकार बदलने के साथ ही मुख्यमन्त्री, मन्त्रियों व सचिवालय की परिक्रमा करने वाले उन कर्मचारी नेताओं से आग्रह किया है कि वह कर्मचारियों के हित में काम करें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी नेता अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को छोड़कर कर्मचारियों के 4-9-14 के लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के भत्ते जो 2006 वाले ही मिल रहे हैं, नये पे स्केल में कर्मचारियों के जिस वर्ग का नुकसान हुआ है और मजबूरन 15% वाला विकल्प देना पड़ा। इस कारण अन्य वर्गों का लाखों रुपए का एरियर बना, परन्तु इनका एक रूपया भी नहीं बना। पे कमीशन 2006 का 2012 में जो भूल सुधार किया गया था व जिस कारण वर्तमान पे कमीशन में जो विसंगति पैदा की गई है, उसके ऊपर काम करें। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों की अन्य सभी मांगों को पूरा करने के लिए काम करने की मांग की है।