औपचारिकताएं पूरी न होने से सैकड़ों कर्मचारियों का एरियर लटका
शिमला : कई सरकारी विभागों में औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण सैकड़ों कर्मचारियों को एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है। सूत्रों के अनुसार कई विभागों के बिल नियमों के अनुसार तैयार नहीं हो पाए तथा कुछ जगह गणना को सही तरीके से नहीं किया गया। ऐसे में बिलों को सही तरीके से तैयार न किए जाने पर ट्रेजरी की तरफ से आपत्तियां लगाई गई, जिससे सैकड़ों कर्मचारियों के एरियर बिल लटक गए है। इसके अलावा कई जगह संबंधित विभाग ही बिल को तैयार नहीं कर पाए हैं, जिसका कारण स्टाफ की कमी बताया गया।