पूर्व कर्मचारियों की मांगों को सरकार से उठाएंगे : मदन शर्मा

Spread the love

शिमला : भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला शिमला के संयोजक मदन शर्मा ने कहा है कि प्रकोष्ठ पूर्व कर्मचारियों की मांगों को सरकार से उठाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ हालही में हुई पैंशनरों की जे.सी.सी. में उनकी मांग सिरे चढ़ी है। वह यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से गठित पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ में कसुम्पटी से सुखदेव शर्मा को मंडल संयोजक व सुंदर शर्मा को शहरी संयोजक बनाया गया है। मदन शर्मा ने कहा कि जे.सी.सी. में पैंशनरों को 65-70-75 साल की आयु पर 5-10-15 फीसदी पैंशन बढ़ौतरी मांग को माना गया है। इसी तरह पैंशनरों के रुके पड़े मैडीकल बिल जारी करने के लिए 25 करोड़ रुपए जारी किए गए है। पैशनरों को संशोधित वेतनमान का एरियर देने की बात भी मानी गई है, जिससे 130 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इसके अलावा सरकार ने पैंशनभोगियों को पहचान पत्र देने और न्यूनतम पैंशन 9 हजार रुपए करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पैंशनरों के साथ हुई जे.सी.सी. में विभिन्न जिला व मंडल से 107 डेलीगेट ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि गृह निर्माण के लिए मिलने वाला एच.बी.ए. की सीमा को भी डबल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ सभी पूर्व कर्मचारियों, विश्वविद्यालय, स्वायत संस्थानों तथा बोर्ड-निगम की मांगों को भी सरकार से उठाएगा।
मदन शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को ओ.पी.एस. का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इस मामले को सुझलाने का हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके लिए मामला केंद्र सरकार से भी उठाया गया है। उन्होंने कर्मचारी व पैंशनरों की मांगों को सुलझाने के लिए हिमाचल कर्मचारी एवं पेंशनभोगी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मेहता व पुरुषोत्तम गुलेरिया का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *