कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने पर दर्ज होगा मामला
शिमला : मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासू ने कहा है कि उपचुनाव में कोविड-19 प्रोटोकॉल को तोडऩे की स्थिति में नेताओं पर मामला दर्ज होगा। इसके अलावा चुनाव प्रचार पर भी 2 दिन का प्रतिबंध लग सकता है। सी. पालरासू यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 6 पैरा मिल्ट्री कंपनियां मोर्चा संभालेगी। इसमें मंडी संसदीय क्षेत्र में 3, जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 1-1 कंपनियां तैनात होगी। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए इस बार 2,796 मतादन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 48 संवेदनशील तथा 267 अति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों और ई.वी.एम./वी.वी. पैट की निगरानी पैरा मिल्ट्री फोर्स के साथ राज्य पुलिस के जवान सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने व चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए डी.जी.पी. व 8 जिलों के एस.पी. के साथ बैठक हुई है।