एक देश-एक चुनाव को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति कल पहुंचेगी शिमला

शिमला : एक देश-एक चुनाव को लेकर गठित उच्च स्तरीय समिति बुधवार को शिमला पहुंच रही है। समिति अपने दौरे के दौरान पक्ष-विपक्ष के नेताओं के अलावा प्रबुध वर्ग से चर्चा करेगी। पहले दिन 18 जून को समिति बार के काऊंसिल ऑफ हिमाचल, बार काऊंसिल ऑफ शिमला, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने का कार्यक्रम है। दूसरे दिन 19 जून को समिति फागू स्थित होटल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा अध्यक्ष व विधानसभा उपाध्यक्ष के अलावा विपक्ष के नेताओं से चर्चा करेगी। केंद्र सरकार की ओर से गठित समिति देश के सभी राज्यों में जाकर मुख्य रुप से लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने को लेकर राजनीतिक दलों एवं प्रबुध वर्ग से चर्चा कर रही है। अब तक केंद्र में सत्तारुढ़ भाजपा जहां एक देश-एक चुनाव करवाने को लेकर खुला समर्थन दे रही है, वहीं विपक्षी कांग्रेस सहित अन्य दलों में इसको लेकर अलग-अलग राय देखने को मिल रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य में देश में मुख्य रुप से एक साथ लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर राय तैयार करना है। यदि ऐसा होता है, तो इससे होने वाले खर्च को कम किया जा सकता है तथा देश और प्रदेशों को बार-बार आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौर से नहीं गुजरना होगा। ऐसा करके देश के विकास पर अधिक समय केंद्रित किया जा सकता है। वर्ष, 1951-52 से 1967 तक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव ज्यादातर एक साथ ही होते थे, जिसके बाद यह चक्र टूट गया।