December 17, 2024

महिलाओं को 1,500 रुपए देने के मुद्दे पर भाजपा फिर पहुंची चुनाव आयोग

Spread the love

शिमला : राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश की 5 लाख महिलाओं को 1,500 रुपए देने के निर्णय पर भाजपा फिर चुनाव आयोग पहुंच गई है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा की तरफ से इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा गया है, जिसमें 1,500 रुपए देने पर विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा गया है। भाजपा का कहना है कि इसको लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही है, जिससे जनता में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसी कारण राजनीतिक दल इसको राजनीतिक विषय बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग की तरफ से इस बारे विस्तृत स्पष्टीकरण आना जरुरी है।