कंगना रणौत के बयान से गरमाई हिमाचल की सियासत

शिमला : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत की तरफ से मनाली में दिए गए बयान पर हिमाचल की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस पार्टी ने उनको चुनावी सभा में बड़ा पप्पू व छोटा पप्पू जैसे शब्दों का प्रयोग करने पर आड़े हाथों लिया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उनकी तरफ से दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह मुद्दों पर बात करें और बताए कि आपदा के समय हिमाचल से क्यों गायब थी? उन्होंने कहा कि जिस तरह की शब्दावली का प्रयोग भाजपा प्रत्याशी ने किया है, वैसा देवभूमि में पहले कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वह कंगना रणौत का बड़ी बहन की तरह सम्मान करते हैं और भगवान श्रीराम से उनको सद्बुद्धि देने की कामना करते हैं। उनको कुल्लू, मनाली, भुंतर, सैज, सरकाघाट, बल्ह, मंडी सदर और रामपुर से जुड़े मुद्दों पर बात करनी चाहिए तथा यह बताना चाहिए कि उनका मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या विजन है? यहां पर खाने-पीने की बातें करने का कोई मतलब नहीं है कि वह मुंबई में क्या खाती और क्या पीती है? उन्होंने कहा कि मनाली के मंच पर भी मुद्दों पर बात होनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में प्राकृतिक आपदा आई तो मंडी व मनाली को अपना घर बताने वाली 1 दिन भी लोगों की सुध लेने नहीं आई। इसके विपरीत आपदा के समय सरकार मौके पर मौजूद थी। पतलीकूहल का पुल रिकार्ड 48 घंटे में सरकार ने बनाकर पूरा किया गया। हमने दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मद्द की गुहार लगाई तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मनाली लेकर आए। प्रदेश सरकार ने मनाली में कुल्लू घाटी में फंसे सैलानियों को सुरक्षित निकाला तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बेहतर काम करके दिखाया। इसके अलावा भविष्य में भी सरकार की प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का निवारण करना है।