हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल

शिमला : हिमाचल में 14 वीं विधानसभा के चुनाव के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान को प्रचार का शोर कल शाम थम गया। भाजपा , कांग्रेस समेत सभी दलों और प्रत्याशियों ने अंतिम दांव चलने के साथ ही ताकत झोंक दी है। उन्होंने घर.घर दस्तक का सिलसिला शुरू कर दिया है।उम्मीदवारों व समर्थकों का प्रयास शनिवार को मतदान से पहले अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का है। चुनावी रणनीति को भी इसी हिसाब से बनाया गया है। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने दिनभर जनसंपर्क किया तो जगह.जगह चुनावी नारे व गीत भी प्रचार वाहनों से गूंजते रहे। शाम 5 बजते ही चुनाव प्रचार का यह शोर भी थम गया।