हिमाचल सहित 6 राज्यों में राज्यसभा सीटों के लिए 31 मार्च को होगा मतदान
शिमला : हिमाचल प्रदेश सहित 6 राज्यों में राज्यसभा की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होगा। मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है। ऐसे में इस सीट से अब भाजपा की पसंद का चेहरा राज्यसभा जाएगा। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदु गोस्वामी हिमाचल प्रदेश के कोटे से राज्यसभा सदस्य है। राज्यसभा सीट को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होते ही इसको लेकर लॉबिंग तेज हो गई है। भाजपा इस सीट से मंडी संसदीय क्षेत्र के किसी नेता या चुनाव के समय टिकट से वंचित रहे नेता को राज्यसभा भेज सकती है। हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से सत्तारुढ़ दल को हार का सामना करना पड़ा है। इसे देखते हुए इसकी भरपाई के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र से किसी चेहरे को राज्यसभा भेजा जा सकता है। इसमें टिकट के दावेदार रहे नेता महेश्वर सिंह, अजय राणा और प्रवीण शर्मा के विकल्प पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा फतेहपुर से टिकट न मिलने से नाराज रहे नेता कृपाल परमार के नाम पर भी विचार हो सकता है।
हिमाचल से 3 बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं आनंद शर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा हिमाचल प्रदेश से 3 बार राज्यसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पहली बार वह वर्ष, 1984-90 और दूसरी बार 2004-10 तक राज्यसभा सदस्य रहे हैं। इसके अलावा वह तीसरी बार वर्ष, 2016 से हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे तथा उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2022 को पूरा होना है। आनंद शर्मा कुल मिलाकर 4 बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं, जिसमें से 3 बार वह हिमाचल प्रदेश से चुने गए हैं।
राज्यसभा सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम
तिथि कब क्या होगा
14 मार्च चुनाव को लेकर अधिसूचना
21 मार्च नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि
22 मार्च नामांकन पत्रों की पड़ताल
24 मार्च नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि
31 मार्च मतदान (सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे)
31 मार्च मतदान के बाद सायं 5 बजे से मतगणना
2 अप्रैल चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होगी
राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद तय होगा प्रत्याशी : जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद ही पार्टी की ओर से प्रत्याशी तय किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश से इस बार भाजपा प्रत्याशी ही राज्यसभा जाएगा, जिसको लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व से शीघ्र चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।