September 20, 2024

ऊना में मनाया गया यंग वोटरज़ फैस्टीवल

Spread the love

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासु ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

ऊना : राजकीय महाविद्यालय, ऊना में आज यंग वोटरज़ फैस्टीवल का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासु ने की। कार्यक्रम में निर्वाचन और वोट के महत्व पर आधारित विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें एनवाईके वल्टीयरज़ सहित लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने अपने फोन पर चुनाव आयोग की वोटर हल्पलाईन ऐप भी डाउनलोड की और 10 नए मतदाताओं को मौके पर मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए गए।
इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासु ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र की परिकल्पना तभी साकार की जा सकती है जब सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 53 लाख मतदाता पंजीकृत हैं जिसमें पुरूष और महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है। उन्होने कहा कि एक-एक वोट कीमती होता है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन मतदान किया जाता है जिसमें अब वीवीपैट मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा है। वीवीपैट मषीन के माध्यम से मतदाता मौके पर ही अपने वोट को वैरिफाई कर सकता है कि क्या वास्तव में उसका वोट पसंदीदा प्रत्याषी को गया है।
उन्होंने 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के कम मतदाता पंजीकृत होने पर चिंता जताते हुए इस आयुवर्ग के युवाओं का आहवान किया कि 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा शीघ्र अपना मतदाता पहचान पत्र बनावा लें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य 9 दिसंबर तक चलेगा जिसमें मतदाता सूचियों में दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने के साथ-साथ नए मतदाताओं का पंजीकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र बीएलओ के माध्यम से अथवा ऐप के माध्यम से बनाया जा सकता है। इसके लिए आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की आवष्यकता होती है।
उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देष दिए कि गरुड़ ऐप के माध्यम से मतदाता सूचियों से संबंधित डाटा के क्लैक्षन और वैरिफिकेषन के कार्य में तेजी लाएं और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण सुनिष्चित करें।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
इस अवसर पर निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगता में मुस्कान प्रथम, अंजली, आंचल व जसप्रीत ने दूसरा स्थान हासिल किया जबकि मनीषा, रिया व भावना तीसरे स्थान पर रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में कंचन प्रथम, मनीषा देवी दूसरे और तृप्ता तीेसरे स्थान पर रहीं जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अरुण पहले गणेष दूसरे और आभारिका व दीक्षा तीसरे स्थान पर रहीं।
इस दौरान निर्वाचन पर आधारित प्र्रष्न भी पूछे गए जिनका सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा रावमापा बहडाला और सलोह के विद्यार्थियों ने स्किट प्रस्तुत की जिसमें बहडाला स्कूल प्रथम और सलोह स्कूल दूसरे स्थान पर रहा।
इसके पष्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पाल रासु ने वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण भी किया और आवष्यक दिषानिर्देष जारी किए।
इस अवसर पर एडीसी डाॅ अमित कुमार एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल, एसडीएम अंब मनेष यादव, एसडीएम बंगाणा विषाल शर्मा, एसडीएम हरोली विकास उच्च षिक्षा उपनिदेषक जनक सिंह, डीवाईएसओ कुलदीप शर्मा, मनोनीत डाॅ सुभाष शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन वीना डोगरा, नायब तहसीलदार रतनजीत सिंह और सुरेष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *