अब स्कूल मुखिया होंगे टेक्नोलॉजी में सक्षम
स्टार प्रोजेक्ट के तहत होगा सभी स्कूल प्रमुखों का प्रशिक्षण
डाइट शिमला में स्कूल मुखियाओं के लिए पहली टेक्नोलॉजी सक्षमता कार्यशाला का आयोजन
शिमला : वित्त वर्ष 2020-21 के लिए स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत, भारत सरकार ने स्कूलों में टेक्नोलॉजी की आवश्यकता को मजबूत करने और उपलब्ध टेक्नोलॉजी का उपयोग करके स्कूली कार्यों में दक्षता बढ़ाने के लिए स्कूल प्रमुखों/बीआरसीसी/सीआरसीसी के लिए टेक्नोलॉजी सक्षमता पर प्रशिक्षण को मंजूरी दी है। कोविड काल के दौरान टेक्नोलॉजी की महत्वता को देखते हुए भी यह निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में जिला शिमला स्कूल प्रमुखों के लिए पहली कार्यशाला का आयोजन दिनांक 22 से 26 नवंबर,2021तक डाइट शिमला में आयोजित किया गया, जिसमे जिला भर के विभिन्न खंडो से विभिन्न स्तर के 33 स्कूल प्रमुखों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, राजकीय उच्च विद्यालय बनूटी के मुख्यIध्यापक जे डी कश्यप, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला पाहल के केंद्र प्रमुख शिक्षक नरेश शर्मा सहित बी आरआर सीसी टिककर मनोज मास्टर ट्रेनर रहे। पांच दिन चली इस कार्यशाला में माइक्रोसॉफ्ट कैज़ाला, गूगल मीट, ज़ूम, दीक्षा एप्प, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, गूगल डाटा स्टूडियोज मेंटिमेटर – ऑडियो वीडियो एडिटिंग टूल के साथ साथ विकास मानसिकता,शिक्षक कल्याण सम्बन्धी विषयों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गयी। मुखिया अब स्कूलों में इन नई तकनीकियों को व्यवहारिकता में ला कर विद्यार्थियों व संस्थान के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। डाइट की उप प्रधानाचार्य श्रीमती निरुपमा धंजल ने बताया कि यह कार्यशाला पूरी तरह से कंप्यूटर लैब में अभ्यास सत्र द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। प्रतिक्रिया में सभी स्कूल मुखियाओं ने बताया कि इस व्यवहारिक प्रशिक्षण से उनकी टेक्नोलॉजी की शंका दूर हुई है तथा इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन को समय की जरूरत बताया I