शिमला, शमसी, सोलन व मंडी आई.टी.आई. में शुरू होगा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण

Spread the love

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शाहपुर के बाद अब शिमला, शमसी, सोलन व मंडी आई.टी.आई. में ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने के बाद युवाओं को प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही कौशल विकास के तहत भी ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश की 4 आई.टी.आई. में ड्रोन का प्रशिक्षण शुरू होने से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इससे प्रदेश की कठिन व दुर्गम क्षेत्रों में दवाओं व अन्य आवश्यक सामग्रियों को पहुंचाने के अलावा कृषि व बागवानों में भी इसका उपयोग किया जा सकेगा। परिवहन विभाग भी इस तकनीक का प्रयोग कर सकेगा। इसी तरह सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी के साथ-साथ नदियों में संवेदनशील जगहों पर जलस्तर को आंकने में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रदेश में निजी क्षेत्र में भी ड्रोन का उपयोग बढ़ रहा है। विशेषकर विवाह सहित अन्य निजी समारोहों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य की ड्रोन नीति को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बाद राज्य इलैक्ट्रानिक विकास निगम ने स्काई एयर के साथ ड्रोन इंपैनलमेंट व सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से समझौता किया है। इस समझौते के आधार पर सरकारी क्षेत्र में ड्रोन की सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी। इसमें दूरी के अनुसार दाम भी निर्धारित किए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में ड्रोन तकनीक का उपयोग बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *