सब इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
शिमला : शिमला सदर थाने का सब इंस्पेक्टर रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कि आरोपी कृष्ण लाल निवासी गांव भंवर, पीओ मलोह, थाना सुंदरनगर, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश 56 वर्ष, जो वर्तमान में थाना सदर शिमला में सब इंस्पेक्टर/आईओ के पद पर तैनात है को 50 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने आरोपी को पीएस सदर शिमला के आईओ रूम में रंगेहाथ पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एक आपराधिक मामले में उसके भाई को बचाने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ पीसी (संशोधित) अधिनियम, 2018 के तहत मामला दर्ज किया है।