छात्रा हत्याकांड के आरोपी को सरकार ने किया गिरफ्तार : जयराम

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि अम्ब के प्रतापनगर में नाबालिग छात्रा (15) हत्याकांड मामले के आरोपी को सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषी को कानून की परिधि में रहकर ऐसी सजा देंगे, ताकि कोई भविष्य में ऐसी घटना को अंजाम देने की हिम्मत न करे। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों से बात की है तथा डी.जी.पी. संजय कुंडू को विशेष तौर पर मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने छात्रा के परिजनों से खुद भी बात की है तथा दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने इस घटना के सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार दोषी को जल्द सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थापित करने की संभावनाओं का पता लगाएगी। उल्लेखनीय है कि छात्रा हत्याकांड के आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन किया गया है।
मुख्य सचिव को लेकर सामने आई बात के तथ्य खंगालेंगे
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को लेकर जो बात सामने आई है, उसके तथ्यों को खंगाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर चीजें अभी तक स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी के खिलाफ कोई आरोप लगाना आसान है, लेकिन उसका तथ्यों पर आधारित होना अलग बात है।