मंडी के HRTC चालक ने की आत्महत्या
शिमला : HRTC के चालक ने जुब्बड़हट्टी के समीप ब्लैंन गांव में बीते रोज आत्महत्या की। बस चालक के गम होने की सूचना चनोग पंचायत के प्रधान मनोज कुमार ने सुबह ही HRTC प्रबंधन को दे दी थी, लेकिन इसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जब दोपहर 2.30 बजे चालक का शव नाले के समीप लटका पाया गया फिर भी प्रबंधन की ओर से कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं आया। हालांकि निगम प्रबंधन ने यह कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया की गुम होने की सूचना के बाद 2 इंस्पेक्टर मौके पर भेजे गए थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने इस बात से इंकार किया कि वहां पर दोपहर 2.30 बजे तक कोई आया।