दीवाली के रोज बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ
शिमला : शिमला में दीवाली के रोज एक बस्ती से तेंदुआ एक मासूम को उठा ले गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार योगराज उम्र लगभग 6 साल S/0 केदारनाथ R/0 पुराने बस स्टैंड के समीप एक मोहल्ले मोहल्ला शिमला से रात 10:30 बजे घर के साथ 2 बच्चे खेल खेल रहे थे। उस समय कोई जानवर योगराज को उठा लिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह जानवर जंगली तेंदुआ था। बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, पुलिस की तलाश जारी है।