बच्चों की वैक्सीन आई !
नई दिल्ली : देश में बनी जाइडस कैडिला की कोविड-19 वैक्सीन जाइकोव-डी को भारत के औषधि महानियंत्रक से आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। इस वैक्सीन को 12 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकेगा। उधर, अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने 12 से 17 वर्ष के बच्चों पर अपनी कोविड वैक्सीन ट्रायल के लिए भारतीय दवा नियंत्रक के समक्ष आवेदन किया है।