हिमाचल की सीमाएं बंद नहीं होंगी : जयराम

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल हिमाचल प्रदेश की सीमाएं बंद नहीं होंगी। हालांकि सरकार मामलों में वृद्धि को देखते हुए आगामी 2-4 दिनों में बंदिशों को लगाने पर विचार करेगी। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सीमाओं कों बंद करना सही नहीं है, क्योंकि पूरे देश और प्रदेश में एक जैसे हालात है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की मृत्यु होना ङ्क्षचताजनक है, जिसे सरकार गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण की स्थिति पर बराबर नजर रख रही है तथा सरकार हर संभव उपायों को उठाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की टैस्टिंग के हिमाचल प्रदेश में लैब को स्थापित करने का मामला केंद्र सरकार से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ओमिक्रॉन टैस्टिंग की रिपोर्ट जल्द मिले। पुलिस पे-बैंड को लेकर उपजी वेतन विसंगति को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस एक अनुशासित फोर्स है। ऐसे में जब सरकार मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है, तो पुलिस जवानों को राजनीतिक लोगों की बातों में नहीं आना चाहिए।