हिमाचल में फिलहाल नहीं लगेगा नाईट कर्फ्यू : जयराम
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अभी बहुत ङ्क्षचतित होने की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य से अब तक जितने सैंपलों की जांच हुई है, उसमें ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि नहीं है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। हिमाचल में नाइट कफ्र्यू लगाने को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि अभी ऐसी आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्क होकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गत दिन उनकी सभी डी.सी.-सी.एम.ओ. से ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर चर्चा हुई है।