शादियों में मिली खाना परोसने की सशर्त अनुमति
शिमला : राज्य सरकार ने शादियों में खाना परोसने की अनुमति प्रदान कर दी है। हालांकि इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा। राज्य सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी आदेश बुधवार देर सांय जारी कर दिए गए हैं। इन आदेशों के तहत बायोडिग्रेडेबल प्लेट व ग्लास का प्रयोग करना होगा। यानि थाली या स्टील इत्यादि की प्लेट में खाने को नहीं परोसा जा सकेगा। ऐसे आयोजनों में अंदर 50 फीसदी क्षमता के साथ 100 और बाहर खुले में अधिकतम 300 लोग भाग ले सकते हैं। इसके अलावा राज्य में लगी बंदिशें पहले की तरह लागू रहेगी। सरकार की तरफ से सभी जिला के डी.सी. को इस आशय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं और इस पर अमल करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में इस समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू लगाया गया है। इसके अलावा इंडोर खेल परिसरों, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, जिम व धार्मिक स्थलों में लंगर को बंद रखने का निर्णय लिया।