कोरोना के मामलों का बढऩा चिंताजनक, सरकार सतर्क : जयराम
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का बढऩा चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सरकार सतर्क है और इसके लिए सभी एहतियाती पग उठाए गए हैं। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की गत दिन हुई बैठक में इस विषय को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बाकायदा प्रस्तुति दी गई है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमित लोग बहुत कम संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन सरकार फिर भी लोगों को जागरुक करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में लोग कोरोना को सहजता से ले रही हैं, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना संक्रमण रुक नहीं जाता, तब तक लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर उनकी डी.सी., एस.पी. व सी.एम.ओ. के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर चर्चा हुई है, जिसमें प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है।
ड्रोन बनेगा लोगों के जीवन का अहम हिस्सा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ड्रोन आने वाले समय में लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आधुनिक तकनीक का लाभ उठाने पर विशेष बल दे रही हैं और इसी कारण हिमाचल प्रदेश ने ड्रोन पॉलिसी को लागू किया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक से कृषि एवं पर्यावरण के अलावा अन्य क्षेत्रों में लाभ उठाया जा सकता है।