हिमाचल में ओमिक्रोन को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई

Spread the love

शिमला : कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश में सतर्कता को बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से मिली चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने सभी डी.सी., एस.पी. व सी.एम.ओ. को इस बारे सभी प्रभावी पग उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जरुरी दवा, उपकरण व ऑक्सीजन स्टॉक की व्यवस्था को सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी जिलों को अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता पर ध्यान देने को कहा गया है, ताकि ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते तीसरी लहर आने के खतरे को टाला जा सके। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की तरफ से राज्य सरकार को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें ओमिक्रॉन को डेल्टा से 3 गुणा ज्यादा संक्रामक माना गया है। राज्य में इसका संक्रमण रोका जाए, इसके लिए जिला स्तर पर निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। क्रिसमस और नए साल में पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया है, जिसके लिए आवश्यक पुलिस बल को तैनात करने को कहा गया है। यदि संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ता है, तो उस स्थिति में क्रिसमस एवं नए साल के जश्न पर रोक लगाने के अलावा रात्रि कफ्र्यू लगाने की सलाह भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *