कोविड-19 की दोनों डोज लगाने में भी हिमाचल मारेगा बाजी

शिमला: कोविड-19 की दोनों डोज लगाने में हिमाचल प्रदेश बाजी मारेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है। इसके अनुसार 30 नवम्बर तक 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें जिला प्रशासन से लेकर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से तालमेल बिठाया जाएगा। सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है, उनकी पहले से पहचान की जाए। ऐसे लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए फोन कॉल या फिर एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी। मौजूदा समय में 18,82,336 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है, जो 35 फीसदी बनता है।