पीएमओ पहुंचा 6,730 पैंशनर का मामला
शिमला : हिमाचल प्रदेश कॉरपोरेट सैक्टर के 6,730 अधिकारियों एवं पेंशनर का मामला पीएमओ कार्यालय पहुंच गया है। ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर देवी लाल की तरफ से इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य केन्द्रीय नेताओं को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की गई थी। इसमें प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर कॉरपोरेट सैक्टर के अधिकारी व कर्मचारियों से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया गया था। एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर देवी लाल का कहना है कि भाजपा ने वर्ष, 2007 और वर्ष, 2017 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में 6,730 अधिकारी व कर्मचारियों की पैंशन देने का वायदा किया था, लेकिन उस पर अब तक अमल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य नेताओं के पास अपना पक्ष रख चुकी है, लेकिन अब तक उनकी इस मांग को अनसुना किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कारण एसोसिएशन ने अपनी इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से ज्ञापन के माध्यम से उठाया है, जिसका प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा गया है। उन्होंने राज्य सरकार पर 4-9-14 की मांग को अब तक पूरा न करने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वह अपनी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरुप उनकी इस मांग को पूरा करे।