हिमाचल में अनुबंध कर्मचारी 2 साल में होंगे नियमित
शिमला : राज्य सरकार ने अनुबंध कर्मचारियों को 3 की बजाए 2 साल बाद नियमित करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। इससे हजारों कर्मचारी 30 सितम्बर, 2021 से नियमित हो सकेंगे। इसी तरह डेलीवेज वर्कर व कंटीजैंट पेड वर्कर अब 5 साल की बजाए 4 साल में 30 सितम्बर, 2021 से नियमित हो सकेंगे। दैनिक वेतन भोगी व अंशकालीन कर्मचारी भी अब 8 की बजाए 7 साल की अवधि के बाद 30 सितम्बर, 2021 से दैनिक वेतनभेगी बन पाएंगे। कार्मिक विभाग की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऐसे में सरकार ने चुनावी वर्ष में हजारों कर्मचारियों को नए साल का तोहफा दिया है। सभी प्रशासनिक सचिवों, मंडलायुक्तों, विभागाध्यक्षों एवं उपायुक्तों को इन आदेशों पर अमल करने की हिदायत दी गई है।