एकमुश्त राशन लेने के लिए लोगों को बार-बार लगाने पड़ रहे हैं डिपो के चक्कर- कंवर
शिमला : हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद ने राज्य सरकार से मांग की है कि पीडीएस के तहत दिए जाने वाले सस्ते राशन का सामान हर महीने एक मुश्त जारी किया जाए। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगेंद्र कवर और उपाध्यक्ष रणजीत सिंह धीमान ने खेद जताते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपो के माध्यम से दिया जाने वाला राशन लोगों को कभी भी एक साथ नहीं मिलता। उन्हें बार-बार राशन लेने के लिए डिपो के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कंवर ने कहा कि कई जगहों पर लोगों को इस महीने खाद्य तेल नहीं मिला। उन्होंने कहा कि डिपो में मलका की दाल भी उपलब्ध नहीं है। पूरा राशन लेने के लिए लोगों को महीने भर डिपो के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। तंवर ने कहा कि पिछले 3 महीने से खाद्य तेल के उपलब्धता सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। एपीएल के राशन के कोटे में कटौती किए जाने के मामले को भी उन्होंने उठाया और कहा कि बढ़ती महंगाई में लोगों को बाजार से महंगी दरों पर राशन लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले एपीएल राशन कार्ड धारकों को डिपो से 18 किलो आटा दिया जाता था जिसे कम करके 14 किलो कर दिया गया लेकिन अब केवल 12 किलो आटा ही प्रति कार्ड दिया जा रहा है। ऐसे में संयुक्त परिवार को कम राशन में गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। हिमाचल लोगों का सर्जन परिषद ने सरकार से एटीएम के राशन के कोटे में बढ़ोतरी किए जाने की मांग की है ताकि बढ़ती महंगाई में उन्हें थोड़ी राहत प्रदान की जा सके।