कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति ने हाईकमान पर छोड़ा प्रत्याशी चयन का फैसला

शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने 4 उपचुनावों में प्रत्याशी चयन करने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से सिंगल लाइन प्रस्ताव को पारित करके अंतिम निर्णय लेने के लिए पार्टी आलाकमान को अधिकृत किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश चुनाव समिति की तरफ से मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रतिभा सिंह, जुब्बल-कोटखाई से रोहित ठाकुर व फतेहपुर से भवानी ङ सिंह सिंगल नाम भेजा गया है। इसके अलावा अर्की से संजय अवस्थी के अलावा पूर्व विधायक हरिदास के बेटे राजेंद्र ठाकुर टिकट का नाम गया है। यानि अर्की में प्रत्याशी चयन को लेकर फिलहाल पेच फंस गया है। प्रदेश चुनाव समिति बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और प्रदेश कांग्रेस सह-प्रभारी संजय दत्त नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं तथा प्रत्याशी चयन और आगामी उपचुनाव को लेकर पार्टी आलाकमान से चर्चा करेंगे। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक-दो दिन के भीतर प्रत्याशियों का चयन किए जाने की संभावना है और टिकट प्राप्त करने वाले नेता नवरात्र में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।