शिमला ग्रामीण में धीमी पड़ी विकास की रफ्तार : शांडिल
वीरभद्र की तरफ से किए गए कार्यों के उद्घाटन कर रहे सी.एम.
शिमला : शिमला जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल ने आरोप लगाया है कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन दिनों शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आकर वह पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र ङ्क्षसह की तरफ से शुरू किए गए विकास कार्यों के उद्घाटन ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार न तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा पाई है और न ही महंगाई से किसी तरह की राहत मिली है। उन्होंने कहा कि शिमला जिला के किसान एवं बागवान जंगली जानवरों के आतंक से परेशान है, लेकिन सरकार इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ नहीं कर रही है। इस कारण प्रदेश में कृषि योग्य भूमि बंजर पड़ती जा रही है।