मैं देहरा की बेटी हूं, इसलिए भाई समान भाजपा प्रत्याशी होशयार पर कोई लांछन नहीं लगाया : कमलेश

Spread the love

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की पत्नी एवं देहरा से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा है कि मैंने मेहनत करके उपचुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि मैं देहरा की बेटी हूं, इसलिए भाई समान भाजपा प्रत्याशी होशयार पर कोई लांछन नहीं लगाया। मेरी अंतरात्मा ने इस बात की कभी अनुमति नहीं दी कि मैं भाजपा प्रत्याशी पर किसी तरह के आरोप लगाती। कमलेश ठाकुर ने यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मैं मुख्यमंत्री की पत्नी जरुर हूं, पर मेहनत करके विधायक बनी हूं और अब प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निवारण करुंगी। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से 25 वर्ष बाद क्षेत्र में कांग्रेस की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि देहरा में सडक़ और पानी की समस्याएं हैं, जिसका निवारण करने की तरफ ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करती है और उनका प्रयास भी क्षेत्र का समग्र विकास करना रहेगा। कमलेश ठाकुर का ओकओवर पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों एवं पटाखे फोडक़र स्वागत किया गया। इस अवसर पर कई विधायक, नगर निगम शिमला के महापौर एवं कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत शॉल एवं टोपी पहनाकर स्वागत किया।