कांशी पहुंचे जयराम का उपचुनाव के बाद पहली बार हुआ मोदी से सामना

Spread the love

शिमला : हिमाचल में हुए 4 उपचुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काशी में मुलाकात हुई। उनका मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक (सी.एम. काउंसिल) में भाग लेने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह अपनी सरकार के 4 साल का रिपोर्ट कार्ड भी उनके समक्ष रखेंगे। इससे पहले काशी पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहले दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम में भाग लिया तथा रात को गंगा आरती में हिस्सा लिया। काशी में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप नई दिल्ली से जुड़े तो प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा की तरफ से प्रदेश प्रभारी बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्ष राम ङ्क्षसह, कार्यक्रम सह-प्रभारी व प्रदेश् सह-मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट, अध्यक्ष गणेश दत्त, दीपक शर्मा, मंजू सूद, रजनी ङ्क्षसह और अनिल सूदअन्य कार्यकर्ताओं ने शिमला से भाग लिया। शिमला में इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा की अध्यक्षता में गंज मंदिर में किया गया। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राम ङ्क्षसह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम को नया रुप देकर सनातन धर्म के लोगों की वर्षों पुरानी ईच्छा को पूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि करीब 800 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए काशी विश्वनाथ धाम को नया स्वरुप देकर ने केवल लोगों की इसके प्रति आस्था बढ़ेगी, बल्कि इससे देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को भी 50 हजार वर्गफुट से ज्यादा क्षेत्रफल के नए स्वरुप में दर्शन होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *