प्रतिबंधित झंडा विवाद पर सी.एम. को एस.जी.पी.सी. का नोटिस
शिमला: पंजाब से हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंधित झंडों के साथ कुछ वाहनों के प्रवेश को लेकर उपजे विवाद ने तूल पकड़ गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते दिनों प्रदेश में पंजाब से ऐसे वाहनों के प्रतिबंधित झंडों व तस्वीर के साथ प्रवेश करने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि प्रतिबंधित झंडों के अलावा कुछ के पास भिंडरावाला की फोटो भी देखी गई थी, जो सही नहीं है। मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) ने आपत्ति जताई है। एस.जी.पी.सी. की तरफ से मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर नोटिस थमाए जाने की सूचना भी है। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बारे पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में स्पष्ट किया कि उनको एस.जी.पी.सी. की तरफ से नोटिस थमाए जाने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन वह अपने बयान पर कायम है। जानकारी के अनुसार नोटिस में भिंडरावाला को कोमी योद्धा बताकर आपत्ति जताई गई है। ऐसे में एस.जी.पी.सी. का कहा है कि ऐसा बयान दिया जाना आपत्तिजनक है।
प्रतिबंधित झंडे लगाकर हिमाचल में प्रवेश हुए थे वाहन
हिमाचल प्रदेश में बीते दिन पंजाब से आए कुछ वाहन प्रतिबंधित झंडे लगाकर प्रवेश हुए थे। ऐसे वाहनों पर प्रतिबंधित झंडे के साथ भिंडरावाला की फोटो भी देखी गई थी। इसके बाद ऐसे वाहनों के चालान काटे गए थे। इसको लेकर सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ था।
पंजाब सरकार से उठाया था मामला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश पर मुख्य सचिव ने यह मामला पंजाब के मुख्य सचिव से उठाया था। इसके बाद पंजाब के मुख्य सचिव की तरफ से कहा गया था कि भविष्य में इस तरह के वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।