भाजपा शासित राज्यों की मुख्यमंत्री परिषद बैठक में लेंगे जयराम

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाजपा शासित राज्यों की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भाग लेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक 24 जुलाई को हो सकती है। हिमाचल प्रदेश के इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में भाग लेने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते दिन पहले ही प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से फ्लैगशिप कार्यक्रमों की पूरी रिपोर्ट ली। साथ ही अपनी सरकार के प्राथमिकताओं, उपलब्धियों और भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक को संबोधित करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार फ्लैगशिप कार्यक्रमों को लागू करने में हिमाचल प्रदेश ने लक्ष्यों को लगभग हासिल कर लिया है। प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से 1.38 लाख परिवारों को लाभान्वित किया है, जिस पर 28.15 करोड़ रुए खर्च हुए हैं। राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.49 लाख बीमारों को 187.53 करोड़ रुपए की राहत प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री कृषि ङ्क्षसचाई योजना 7,622 किसानों को 41.71 करोड़ रुपएकी राहत प्रदान की गई। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 7,725 आवासों के निर्माण पर 54.28 करोड़ रुपए और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 8,456 आवासों के निर्माण पर 133 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार को चंडीगढ़ से इंदौर के लिए रवाना हुए। वह इंदौर से उज्जैन पहुंचेंगे, जहां पर महाकाल मंदिर में पत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद जयराम ठाकुर शुक्रवार को वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोङ्क्षवद के सम्मान में आयोजित होने वाले रात्रि भोज में शामिल होंगे। उनका 26 जुलाई को शिमला लौटने का कार्यक्रम है और वह 28 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *