चुनाव को देखकर मानसिक दबाव में अग्रिहोत्री : जयराम
शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि चुनाव को देखकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री मानसिक दबाव में है। उन्होंने कहा कि वह इन दिनों कैमरे के सामने आकर जनता को ऐसे संबोधित कर रहे हैं, जैसे लाखों लोग उनके सामने हो। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे उनकी मानसिकता का पता चलता है कि चुनाव के समय में वह किस कद्र दबाव में है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को चुनाव सहजता से लेने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि पंजाब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले की तरह अपनी बारी का इंतजार करती रहेगी, जो आने वाली नहीं है। उन्होंने हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों को सलाह दी कि वह किसी के बहकावे में न आए। उन्होंने कहा कि सरकार उनके समाधान को खोज रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों ने अपना पक्ष रख दिया है, जिसके बाद अधिकारियों को इस बारे उचित निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के स्तर पर चर्चा के बाद जो भी संभव होगा, समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। ऐसे में जब बातचीत का क्रम जारी है, तो हड़ताल को तुरंत समाप्त कर देना चाहिए। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए और जो भी संभव होगा, वह पग उठाया जाएगा।