December 16, 2024

हमें अपनी हद पता, वह अपने बारे में सोचे : जयराम

Spread the love

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री के बीच जारी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। मीडिया के सामने आए मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष की तरफ से की जा रही बयानबाजी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपनी हद पता है, वह अपने बारे में सोचे। हालांकि उन्होंने इस बारे में अधिक ज्यादा कुछ नहीं कहा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की तरफ से गुडिय़ा मामले पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गुडिय़ा हत्याकांड देश भर में बड़ा मुद्दा बना था तथा उस बात को छोटा कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं घटित न हो, इसके लिए पुलिस बल को अधिक सशक्त करने के अलावा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
उदयपुर में घटित हुई घटना निंदनीय
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजस्थान के उदयपुर में एक निर्दोश व्यक्ति की निर्मम हत्या की घटना की निंदा की है और राजस्थान सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की हिम्मत और हौसले इस कद्र बढ़ गए हैं कि सारी हैवानियत की हदें पार कर ली गई है। ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *