बैठक में भाग लेने हैदराबाद जाएंगे मुख्यमंत्री
शिमला : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 व 3 जुलाई को हैदराबाद में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 1 जुलाई को चंडीगढ़ से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। बैठक में आगामी विधानसभा एवं आम चुनाव को लेकर भाजपा रणनीति तैयार की जाएगी। यानि इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव होंगे। ऐसे में इन 2 राज्यों में सत्ता में वापसी करने पर प्रमुखता से चर्चा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन के भी भाग लेने की संभावना है। यानि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने मंत्रियों और संगठन के रिपोर्ट कार्ड के साथ हैदराबाद जाएंगे तथा राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने वाले निर्देश के अनुसार सत्ता एवं संगठन आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 4 जुलाई तक वापस लौटने की संभावना है।